
देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए नए अभियान चला रही है. पार्टी ने ‘चाय पर चर्चा’ और ‘कांग्रेस कुटुंब प्रोग्राम’ की शुरुआत करने की योजना बनाई है. इसके तहत पार्टी पुराने नेताओं को फिर से जोड़ने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के इस अभियान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी की नकल कर रही है और बचे हुए सभी कांग्रेसी भी बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
चाय पर चर्चा अभियान
यह अभियान आमतौर पर ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में देखा जा सकता है, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास होगा. इसमें शायद कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच बैठकर चाय पर चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इसके जरिए पार्टी अपनी नीतियों को जनता तक पहुंचाना और उनके मुद्दों पर बातचीत करना चाहती है. यह अभियान पार्टी को उन क्षेत्रों में भी मजबूती से स्थापित करने का एक तरीका हो सकता है, जहां अभी पार्टी की स्थिति कमजोर है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: कैबिनेट विस्तार पर CM धामी का बयान, दिल्ली दौरे को लेकर कही ये बात…
कांग्रेस कुटुंब प्रोग्राम
यह एक और पहल है, जिसमें पार्टी पुराने नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. इसमें कांग्रेस की यह कोशिश हो सकती है कि वह पार्टी के पुराने और ऐतिहासिक सदस्य जो किन्ही कारणों से पार्टी से दूर हो गए थे, उन्हें फिर से वापस लाने की कोशिश करें. यह अभियान पार्टी के अंदर के रिश्तों को मजबूत करने और एकजुटता बढ़ाने की दिशा में हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में 1 लाख से अधिक महिलाएं बनी लखपति, सीएम धामी का बड़ा बयान, बोले- राज्य की बेटियों को नौकरियों में मिल रहा 30 प्रतिशत आरक्षण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें