देहरादून. मसूरी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां गारमेंट्स कारोबारी से शातिर ठगों ने 1 करोड़ 17 लाख रुपये की ठगी की है. ठगों ने सोफा बनाने वाली कंपनी में निवेश और मोटा मुनाफा का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

मनोज कुमार अग्रवाल ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अज्ञात ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा. उसने खुद को खुद को सोफा बनाने वाली एक बड़ी कंपनी एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड का वित्तीय सलाहकार बताया. ग्रुप से जुड़े लोगों ने मुनाफे के स्क्रीन शॉट भी भेजा.

इसे भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर सेवा का झांसा देकर ठगों ने की धोखाधड़ी, 18 फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कराने की तैयारी

17 मार्च को कारोबारी को दो अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. ग्रुप के लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है और काफी मुनाफा भी हो रहा है. यह भी दावा किया कि निवेश करने के 24 से 48 घंटे के अंदर रिटर्न निवेशक के खाते में आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और खौफनाक मंजर: बेकाबू होकर यमुना नदी में गिरी पिकअप, 3 लोगों की मौत

फिर क्या था, कारोबारी ने 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अलग-अलग तारीखों में एक करोड़ 17 लाख रुपए निवेश कर दिए. डैशबोर्ड पर मुनाफा तो दिखा. लेकिन धनराशि नहीं निकाला. धनराशि निकालने के लिए 72 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया. तब जाकर कारोबारी को ठगी होने का एहसास हुआ.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : नींद की झपकी ने तोड़ दी 5 जिंदगियो की डोर, अलकनन्दा नदी में जा गिरी कार

इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही कारोबारी ने जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर की है, उन खातों की जांच की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H