देहरादून. अवैध मदरसों को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड पर है. अब अवैध तरीके से संचालित मदरसों की फंडिंग की जांच होगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट सीएम ऑफिस को सौंपी जाएगी. आशंका जताई जा रही कि इन मदरसों को हवाला या दूसरे देशों से फंडिंग मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- 110 मदरसों पर लगा ताला, उत्तराखंड सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, धामी बोले- राज्य के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
बता दें कि अब तक पूरे प्रदेश में 136 अवैध मदरसों को सील किया गया है. इन मदरसों के पास न तो पंजीकरण के वैध दस्तावेज थे और न ही उनके संचालन का कोई अधिकृत प्रमाण था. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर इन मदरसों का संचालन कैसे हो रहा है? शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन कहां से आ रहा है?
इसे भी पढ़ें- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- शिकायतों का समाधान करें, नहीं तो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों की फंडिंग की जांच के लिए जिला स्तर पर विशेष कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. कमेटी हर मदरसे के दस्तावेज, बैंक खातों और आय-व्यय का पूरा ब्योरा खंगालेगी. अगर फंडिंग में कोई गड़बड़ी या संदिग्ध लेन-देन पाया गया तो संबंधित मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें