देहरादून. चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. तीन दिन के भीतर 6 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. केदारनाथ धाम के लिए 1,95,709 और बद्रीनाथ धाम के लिए 1,85,377 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
वहीं, गंगोत्री धाम के लिए 1,12,933 और यमुनोत्री धाम के लिए 1,09,824 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. हेमकुंड साहब के लिए 6525 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा तैयारी को लेकर वह खुद दो हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- अब चार धाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों का भा प्रचार-प्रसार करेगी BKTC, इस कारण लिया ये फैसला
सीएम धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा में पहले 2 महीने काफी चुनौती पूर्ण रहते हैं. पिछले सालों की यात्रा से सबक लेकर सरकार इस पर बेहतर व्यवस्था करने जा रही है. मार्गों पर होमस्टे और होटल को बेहतर किया जा रहा है चारों धामों के साथ-साथ उसके आसपास के मंदिरों को भी डेवलप किया जाएगा ताकि यात्री वहां भी दर्शन करने जा सकें.
इसे भी पढ़ें- सीएम धामी ने खोला भंडार, इन विधानसभाओं में विकासकार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत होने जा रही है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद, केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) के कपाट 2 मई (प्रात: 7 बजे) और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें