टिहरी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जौनपुर खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां समिति की ओर से सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की. वहीं, उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- “महोत्सव निश्चित रूप से यहां के विकास और पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए और आपस में सबके बीच समन्वय के लिए है”.

READ MORE : CM धामी ने 6 फॉरेंसिक वाहनों को दिखाई हरी झंडी, मौके पर होगा अपराधिक घटनाओं का प्राथमिक परीक्षण

समन्वय के लिए है महोत्सव: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी में आयोजित ‘जौनपुर खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव’ कार्यक्रम के बाद मीडिया से कहा- “ये महोत्सव निश्चित रूप से यहां के विकास और यहां के पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए और आपस में सबके बीच समन्वय के लिए है. हमारे क्षेत्र के युवा और मातृशक्ति को एक मंच प्रदान हो. ये हमारे सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं. ऐसे महोत्सव को हम प्रोत्साहित करते हैं ताकि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़े और हमारे बच्चे उससे ठीक से परिचित हों.”