देहरादून. राजधानी से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, यह घटना विकासनगर- चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग की है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुहब कार सवार 4 लोग बुधेर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में प्रकाश और गुड्डू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक मंजरः पिकअप में सवार होकर गंगा नहाने जा रहे थे कुछ लोग, फिर जो हुआ…

वहीं, गजेंद्र और शेरू गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.