देहरादून. राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक डंपर ने तीन कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा किया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- देहरादून जा रहा था सब इंस्पेक्टर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, परिजनों का रो-कर बुरा हाल

बता दें कि यह घटना देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा की है. जहां सोमवार सुबह एक डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई और हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हें गिरफ्तार नहीं करूंगा, 2 लाख दे दो,’ दरोगा ने डंपर मालिक से मांगी रिश्वत, CBI ने किया गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने मृतकों से शवों को किसी तरह बाहर निकाला. इधर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें