देहरादून. फॉरेन में पढ़ना हर स्टूडेंट का सपना होता है. जिसे साकार करने का सरकार सुनहरा मौका दे रही है. दरअसल, राज्य अधीन विश्वविद्यालय परिसरों और सरकारी महाविद्यालय के स्टूडेंट्स अब ब्रिटेन के अच्छे कॉलेजों में पढ़ सकते हैं. जिसके लिए राज्य सरकार 68 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप देगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना के तहत यह स्कॉपरशिप दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 14 अगस्त 2024 को राज्य सरकार और FCDO (Foreign Commonwealth & Development Office UK) के बीच छात्रवृत्ति योजना के लिए MoU साइन किया गया था. इसके बाद 23 अक्टूबर को कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी थी.
इसे भी पढ़ें- CM धामी ने ‘नयार उत्सव’ का किया शुभारंभ, फिर गंगा किनारे की पूजा-अर्चना
राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि उच्च शिक्षा के पांच मेधावी छात्र-छात्राओं को यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन ने पढ़ाई करने का मौका दिया जाएगा. फिलहाल, ये योजना अगले तीन शैक्षिक सत्रों के लिए है, जिसके तहत प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को 2025-26, 2026-27 और 2027-28 में इसका लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- UK में मिलते रहेंगे निशुल्क गैस सिलेंडर, जानें कितने परिवारों को मिलेगा फायदा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक