हरिद्वार. कहते हैं न प्यार अंधा होता है और कभी भी, किसी से भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया है है. जहां 2 बच्चों की मां को अपने ही भतीजे को दिल दे बैठी. इतना ही नहीं प्यार में पागल महिला ने अपना घर तक छोड़ दिया. इधर, पुलिस ने दोनों को काफी समझाया, बावदूज इसके दोनों एक साथ रहने की जिद में अड़े रहे.

यह मामला कोतवाली लक्सर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 8 साल पहले महिला की शादी हुई थी. उसके 5 और 7 साल के दो बच्चे है. 28 साल की चाची का अपने भतीजे से काफी समय ने प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें- यहां ये चल क्या रहा है! भाजपा नेत्री शादीशुदा युवक से लड़ा रही थी इश्क, तभी प्रेमी की पत्नी पहुंची और फिर जो हुआ… देखें VIDEO

महिला ने भजीते के साथ रहने के लिए अपने पति तक को छोड़ दिया. परिजनों ने दोनों का काफी समझाइश दी, लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद महिला के पति ने पुलिस ने गुहार लगाई. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को चौकी बुलाया और समझाया, लेकिन उन्होंने पुलिस की भी नहीं सुनी.

इसे भी पढ़ें- ये कैसा प्यार है भाई… भांजे पर फिदा हुई 5 बच्चों की मां, आशिकी की खुमारी ऐसी छाई कि कर दिया बड़ा कांड

इस मामले में सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं जाना चाहती है. महिला ने अपने भतीजे के साथ ही रहने की इच्छा जताई है. महिला आखिर तक अपने फैसले पर अडिग रही. आखिर में पुलिस ने महिला को उसके भतीजे के साथ ही भेज दिया.