हरिद्वार. छात्र के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अन्य पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो युवकों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ा था. गोलीकांड का मुख्य आरोपी यूपी का है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि बदमाशों ने गुरुकुल कांगड़ी विवि के छात्र उज्जवल मलिक के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी थी. पीड़ित पक्ष के प्रियांशु चौधरी निवासी दूधला गंगोह जिला सहारनपुर यूपी ने इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें- टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को मिला नियमित ट्रेन का दर्जा, सीएम धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने दिखाई हरी झंडी
शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान हरिलोक तिराहे के पास बिना नंबर की संदिग्ध कार को रोकने पर चालक ने बैरियर पर टक्कर मारकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग की. नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
इसे भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? जंगल में मिली लापता महिला की लाश, अब जांच में जुटी खाकी
इस पूरे मामले में पुलिस ने आयुष त्यागी, दीपू त्यागी, उज्जवल, अभिषेक त्यागी, रोहित, उदयराज बेसला और निष्कर्ष त्यागी गिरफ्तार किया है, जो कि यूपी करने वाले हैं. मुख्य आरोपी निष्कर्ष त्यागी पर पहले से ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.
इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड इंजीनियर से ठगी: शातिर ठगों ने 1.25 करोड़ का लगाया चूना, जानिए आखिर कैसे किया कंगाल
आरोपियों ने कबूला कि उनकी तीन दिन पहले एक बाइक सवार से टक्कर होने के बाद विवाद हुआ था. वह जुर्स कंट्री सोसायटी में एंट्री कर गया था. शनिवार को उन्होंने उज्जवल को ही वह युवक समझकर पीट दिया.