देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दूरदर्शन और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। हरीश रावत ने कहा कि राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता हैं और उनको आप गद्दार के तौर पर चिन्हित कर रहे हैं? जो पार्टी डंके की चोट पर कह रही है कि हम सेना के साथ हैं, सरकार के साथ हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं और सरकार को इसके लिए न केवल कांग्रेस से बल्कि देश से माफी मांगनी चाहिए।
हम सेना और सरकार के साथ हैं
हरीश रावत ने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘यह गैर जिम्मेदारी और यह सरकार के लिए धिक्कार की बात है कि दूरदर्शन पर एक इनका एंकर कहे की देश में गद्दार कौन-कौन और उसमें एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को, एक ऐसे नेता को जिन्होंने अपनी जिंदगी नीचे ब्लॉक से शुरू की और आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लोकसभा में भी कांग्रेस संसदीय सेवा दल के नेता रहे हैं और आज राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता हैं और उनको आप गद्दार के तौर पर चिन्हित कर रहे हैं? दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है और उसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिखाया जा रहा है जो पार्टी डंके की चोट पर कह रही है कि हम सेना के साथ हैं, सरकार के साथ हैं’।
READ MORE : पकड़ा गया कातिल प्रेमी : पहले लड़की का किया किडनैप, फिर बेहरमी से कर दी हत्या, अब कहानी में आया नया ट्विस्ट
यह खड़गे नहीं कांग्रेस पर हमला
हरीश रावत ने आगे कहा कि आतंकवाद का खात्मा करो और पाकिस्तान की कमर तोड़ दो, उनका यह खड़गे पर हमला नहीं है, यह कांग्रेस पर और कांग्रेस के इतिहास पर हमला है, हर कार्यकर्ता पर हमला है। प्रत्येक उस राष्ट्रवादी पर हमला है विवेक सम्मत तरीके से व्यवहार करता है, काम करता है। यह कौन लोग हैं जो दूरदर्शन का इस प्रकार से दुरुपयोग कर रहे हैं? आप गद्दारों के चित्र में अरशद मदनी साहब वह एक महान राष्ट्रवादी संगठन के अध्यक्ष हैं। जिस संगठन ने आज उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी और आजादी की लड़ाई में जिस संगठन का बहुत बड़ा योगदान रहा।
READ MORE : साथ जी नहीं, मर तो सकते हैं… फंदे से लटकी मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, जानिए आखिर दोनों ने क्यों चुनी मौत?
कांग्रेस नेता ने बताया, ‘जिस परिवार ने देश की आजादी में भाग लिया और आज भारत निर्माण के काम में लगे हुए आप कांग्रेस के एक होनहार सांसद को गद्दार के रूप में दिखा रहे हैं। कितनी पराकाष्ठा है कि गिरावट की मैं इसकी निंदा करता हूं और सरकार को इसके लिए न केवल कांग्रेस से बल्कि देश से माफी मांगनी चाहिए और ऐसे लोगों को जिन्होंने यह सब नॉरेटिव बनाने की कोशिश की है । इस तरीके का चित्रांकन दिखाया है। उनको दंडित किया जाना चाहिए’।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें