देहरादून। पौड़ी जनपद के 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह ने गोली मारकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में उन्होंने साफ़-साफ़ कहा कि उनकी मौत का ज़िम्मेदार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हिमांशु चमोली हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

आशा है सरकार घटना का संज्ञान लेगी

हरीश रावत ने कहा कि अभी-अभी JitendraNegi का एक वीडियो देखा और किसी ने मुझे टेलीफोन पर बताया कि उसने अपने को गोली मार दी है, उसकी कहानी एक दर्दनाक कहानी है। ऐसे नौजवान की कहानी है जिसकी महत्वाकांक्षा का किसी दलाल टाइप के व्यक्ति ने भरपूर शोषण किया। मुझे बताया गया है कि वह व्यक्ति एक राजनीतिक दल की युवा शाखा का महामंत्री है। ऐसे लोग अपनी पार्टी और समाज, दोनों के लिए कलंक हैं। आशा है कि सरकार इस घटना का संज्ञान लेगी।

READ MORE: ‘मेरी मौत का जिम्मेदार भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री’… VIDEO बनाकर युवक ने खुद को मारी गोली, कांग्रेस नेता करन माहरा ने कहा- ये भाजपा की तानाशाही और…

वहीं पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा अपने नेता हिमांशु चमोली पर कार्रवाई करेगी या अपने नेताओं की तरह उसे भी बचाएगी? क्या उत्तराखंड पुलिस सच में न्याय देगी या पंचायत चुनाव की तरह भाजपा के गुंडों की ढाल बनी रहेगी? कब तक इस देवभूमि को गुंडागर्दी, अपहरण और सत्ता के आतंक के हवाले किया जाएगा? भाजपा को यह समझना होगा कि लोकतंत्र गुंडागर्दी से नहीं चलता। जनता की आवाज़ दबाकर, निर्दोषों की बलि लेकर, लोकतंत्र की हत्या करके भाजपा ज्यादा दिन टिक नहीं सकती।