उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले फारूख नाम के शख्स ने पाकिस्तानी महिला से निकाह किया था। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 48 घंटे में पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया था। सरकार द्वारा फरमान जारी करने के बावजूद शाहीदा बानो पाकिस्तान नहीं लौटी। वहीं उसके पति फारुख ने शाहीदा के पाकिस्तानी होने की बात छुपा ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब कुपवाड़ा पुलिस ने उससे संपर्क किया।

पाकिस्तानी महिला से की शादी

यह पूरा मामला जिले के काशीपुर क्षेत्र का है। जहां, 19 साल पहले फारूख नाम का शख्स मैकेनिक का काम सीखने के बाद जम्म-कश्मीर राज्य के कुपवाड़ा चला गया। वहां उसने दुकान खोल ली और मोटर और कार को ठीक करने का काम करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तानी महिला शाहिदा से हुई। वह ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। धीरे-धीरे दोनों की जान पहचान हुई और बाद में दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। फारूख ने शाहिदा से पहले कोर्ट मैरिज की और बाद में निकाह कर लिया।

READ MORE : ‘ये नया भारत है जो घर में घुसकर मारेगा’, Operation Sindoor पर सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया, हरीश रावत और रामदेव ने भी सेना के पराक्रम को किया नमन

केंद्र सरकार ने दिया था अल्टीमेटम

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को पाक लौटने का अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और कश्मीर के थाना लाल बाजार की एक कॉलोनी में रहने वाली नासिर अहमद बट को चिन्हित किया। जब उसे पूछताछ कि गई तो उसकी बेटी शाहिदा के बारे में पता चला। जिसका निकाह फारूख नाम के शख्स के साथ हुआ था और वह उत्तराखंड के काशीपुर में रह रही थी।

READ MORE : सायरन बजते ही सावधानः आपदा से बचने देवभूमि में होगी मॉकड्रिल, हवाई हमले से बचाव के लिए किया जाएगा अभ्यास

पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुपवाड़ा पुलिस ने तत्काल उधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद जिले की पुलिस फारूख और शाहिदा के तलाश में जुट गई। खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहिदा पति के साथ काशीपुर थाना के साबिक क्षेत्र स्थित मझरा पट्टी में रह रही थी। पुलिस ने शाहिदा को गिरफ्तार किया और अपने साथ अटारी बॉर्डर ले गई।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें