हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। तकरीबन तीन साल बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रूड़की रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा। आगामी 6 अप्रैल से हिमगिरी एक्सप्रेस रूड़की रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। जिससे आस-पास के इलाके से आने वाले यात्रियों को आने जाने में राहत मिलेगी। साथ ही जम्मूवती और हावड़ा के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर जाने में सुविधा होगी।

यात्रियों को मिलेगी राहत

रुड़की रेलवे स्टेशन मुरादाबाद रेलवे मंडल के अंतर्गत आता है। इस स्टेशन से होकर करीब 40 से अधिक जोड़ी ट्रेन चलती हैं। यह स्टेशन केंद्र सरकार की अमृत रेलवे स्टेशन योजना का हिस्सा है। इस स्टेशन का नाम ए श्रेणी में दर्ज है और यहां से 2 हजार किलोमीटर तक की यात्रा तय की जा सकती है। जम्मू और हावड़ा के लिए यहां काफी यात्री आते है लेकिन पंजाब मेल एक्सप्रेस और सियालदह में टिकट फुल होने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करन पड़ता था। जिसके चलते यात्री सफर नहीं कर पाते थे।

READ MORE : ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो,’ युवती ने लगाई फांसी, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट

हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन होने से यहां से आने जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि धार्मिक स्थल औक त्योहारी सीजन के अलावा इस रूट पर निरंतर लोगों का आना जाना लगा रहता है।आगामी छह अप्रैल से हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन रुड़की होते हुए शुरू हो रहा है। नई दिल्ली मुख्यालय से ठहराव का आदेश जारी किया गया है।