Uttarakhand News: श्री बदरीनाथ धाम व श्री केदारनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत शीतकाल के लिए भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों की तैनाती कर दी गई है। दोनों धामों में आईटीबीपी की एक-एक प्लाटून तैनात हुई है। इसके साथ ही पुलिस व श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कार्मिक भी शीतकाल में मंदिरों की सुरक्षा देखेंगे।
इसे भी पढ़ें: धामी सरकार ने ट्रांसजेंडर पर्सनल वेलफेयर बोर्ड के गठन को दी मंजूरी, जानिए क्या है इसका उद्देश्य?
शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा को लेकर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पत्र लिख कर धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दोनों धामों के कपाट बंद होने के बाद प्रतिवर्ष आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की जाती है।
बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम देश के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक हैं. इन मंदिरों में लाखों श्रद्धालु हर वर्ष दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में शीतकाल में इनकी सुरक्षा को लेकर सरकार और मंदिर समिति की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. आईटीबीपी की तैनाती से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि, मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि न हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें