देहरादून। देशभर सहित उत्तराखंड में “सदस्यता अभियान” जारी है. इसी कड़ी में कई रिटायर्ड अधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ली. सभी का प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे विशेषज्ञों का हमारे साथ आना पार्टी की विचारधारा को अधिक बल देने का काम करेगा.

सबसे बड़ी पार्टी जुड़े हैं

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम दुनिया की सबसे लोकतांत्रिक और सबसे बड़ी पार्टी से जुड़े हैं. भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है. जहां हर 6 साल के बाद प्रत्येक सदस्य को पुनः पार्टी से जुड़ने की प्रतिबद्धता जतानी पड़ती है. चाहे वह प्रधानमंत्री हो, राष्ट्रीय अध्यक्ष हों या अन्य कोई बड़े से बड़ा पदाधिकारी.

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand News: अतिवृष्टि प्रभावितों क्षेत्रों के लिए धामी सरकार ने जारी किए 56 लाख

पार्टी के विचारों को मिलेगा बल

महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताई कि शामिल हुए नए सदस्यों के अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव का लाभ पार्टी के विचारों को बल मिलेगा. आप सभी लोगों को प्राथमिक सदस्य से आगे बढ़कर पार्टी के वैचारिक सदस्य बनकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना है. ताकि मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी ताकत को और अधिक ताकत मिले.

इसे भी पढ़ें- ठेके पर ठगे गए DM साहब ! शराब की बोतल खरीदने पहुंचे जिलाधिकारी, फिर उनके साथ जो हुआ…