देहरादून। अगर आपको पासपोर्ट बनाना है तो यह खबर आपके लिए है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने दूर-दराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक खास पहल की है. दरअसल, मोबाइल वैन सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगा. ये वैन दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर लोगों के घरों और संस्थानों में अपनी सेवा देगी.

बता दें कि इस पहल से देहरादून के पासपोर्ट ऑफिस पर अपॉइंटमेंट के दबाव में कमी आने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर से वैन को ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया गया है. इस मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का कहना कि दूर-दराज से आने वाले लोगों को यहां आने में परेशानी हो रही थी और अपॉइंटमेंट लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही थी. इस वजह के हमारा उद्देश्य वैन के जरिए लोगों तक पहुंचना है.

इसे भी पढ़े- 30 अगस्त के पहले करवा लें पासपोर्ट से जुड़े काम, वरना हो सकती है दिक्कतें, जानिए क्या है वजह

अधिकारी के मानें तो यह वैन अपॉइंटमेंट वाली जगहों पर जाकर सेवाएं देगी. जिससे लोगों को पासपोर्ट दफ्तर या सेंटरों पर नहीं आना पड़ेगा. वैन में बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस लगी है. हर दिन पांच अपॉइंटमेंट जारी किया जाएगा और वैन वहां जाएगी.

इसे भी पढ़े- 39 साल की सेवा बाद रिटायर हुए अपर सचिव, CM धामी ने बताया कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार अधिकारी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक