नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां बीती देर रात ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेलबाबा मंदिर के पास एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार मां और बेटे की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बिल्ली के बच्चे को बचाने के चलते हुआ है।
मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष, बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे, तभी बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग घुमा दी। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
READ MORE: काल के गाल में समाई जिंदगी: खाई में गिरी कार, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
दर्दनाक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है। इधर पुलिस ने जानकारी देते बताया कि हादसे में घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें