चमोली. सांसद अनिल बलूनी चमोली जिले के सवाड गांव पहुंचे. जहां उन्होंने 17वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ किया. साथ ही सैन्य स्मृति स्थल पहुंचकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मेला अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर अमर शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की है.

सांसद अनिल बलूनी ने कहा, सवाड़ वीरों की भूमि है. यहां के वीर सैनिकों ने जिस तरह से प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना पराक्रम दिखाया है, वो सराहनीय है. उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, सवाड़ की समस्या अब अनिल बलूनी की समस्या है. सवाड़ में जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जहां कम-वहां हम: CM धामी ने जवानों को दी होमगार्ड स्थापना दिवस की बधाई, कहा- हर परिस्थिति में करते हैं कर्तव्य का निर्वहन

इसे भी पढ़ें- धामी सरकार का बड़ा फैसला: PPP मोड से हटाए जाएंगे अस्पताल, जानिए क्या है वजह?

साथ ही सवाड़ में संग्रहालय के विस्तार के लिए सांसद बलूनी ने 10 लाख रुपये की घोषणा की. बता दें वीर भूमि के नाम से जाने जाने वाले सवाड़ गांव से 22 सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध मे भाग लिया था. जिनमें से दो सैनिक प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए थे. वहीं द्वितीय विश्वयुद्ध में 38 सैनिकों ने भाग लिया था.