देहरादून। बॉक्सिंग में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही निकहत जरीन 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को उत्तराखण्ड की बड़ी उपलब्धि मानती हैं। निकहत ने कहा कि उत्तराखण्ड ने सफल आयोजन किया है। इससे अन्य छोटे राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी। निकहत आज राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित हो रहे मौली संवाद कॉन्क्लेव में शामिल हुईं।

निकहत ने बताया कि निजामाबाद जैसी छोटी जगह पर बॉक्सिंग खेलने वाली वह पहली लड़की थी। पिता खिलाड़ी थे तो दुनिया की बातों की परवाह नहीं की और उन्हें मैदान में उतरने का अवसर दिया। उन्होंने लड़कों के साथ बाॅक्सिंग की। खूब पंच खाए। लहूलुहान होकर एक दिन घर पहुंची तो मां की चीख निकल गई। मगर बाद में सब को महसूस हो गया कि संघर्ष का ये रास्ता ही शिखर तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनसे शुरू में मैने पंच खाए, उन्हें बाद में खूब पंच भी मारे।

READ MORE : मौत की ट्रैकिंगः दोस्तों के साथ मुंबई से उत्तरकाशी पहुंचा युवक, केदारकांठा ट्रैक पर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

पढ़ाई में हमेशा पीछे रही निकहत

स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों से संवाद करते हुए निकहत ने बताया कि वह पढ़ाई में हमेशा पीछे रही। मगर खेलों पर केंद्रित थी। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि खेलते हो तो खूब खेलो, लेकिन पढ़ना भी जरूरी है। अपना उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि यदि मैंने ग्रेजुएशन नहीं की होती, तो क्या मैं तेलंगाना पुलिस में डीएसपी हो सकती थी। निकहत जरीन उत्तराखण्ड दूसरी बार आई हैं। एक बातचीत में उन्होंने बताया कि वह कुछ समय पहले मसूरी आई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण पूरा लुत्फ नहीं ले सकी थीं। वह देहरादून पहली बार आई हैं। वह पहाड़ की प्रेमी हैं। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल न आने पर जब वह मायूस हुई, तो जम्मू कश्मीर के पहाड़ों में चली गई थीं। निकहत कहती हैं कि अब लाॅस एंजिल्स पर मेरी निगाहें हैं, मैने पेरिस की हार को पीछे छोड़ दिया है।

READ MORE : हर जनपद में गठित किए जाएंगे जिला प्रवासी सेल, CS राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

निकहत से काॅन्क्लेव के दौरान बाॅक्सिंग खेलने वाले बच्चों ने बाॅक्सिंग के गुर भी सीखे। उन्होंने खेलते वक्त अपनी दिक्कतें सामने रखीं, जिसका निकहत ने समाधान दिया। काॅन्क्लेव के दौरान ही उत्तराखण्ड सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त (मुख्यालय) जीसी कंडवाल ने सुरक्षित आहार पर जरूरी बातें सांझा की। निकहत ने बच्चों से इन बातों का पालन करने की अपील की। काॅन्क्लेव में प्रमुख रूप से जी राजारमन और मिमिका चौधरी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें