देहरादून। उत्तराखंड के सोनप्रयाग में भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई। वहीं, तीन यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (X) ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि सोनप्रयाग-मुनकटिया (रुद्रप्रयाग) के बीच मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई। 

Himalaya Diwas 2024: उत्तराखंड में हिमालय संरक्षण के लिए बनेगी स्पेशल कमेटी, CM धामी ने कहा- यूकॉस्ट डीजी संभालेंगे जिम्मेदारी

स्थानीय प्रशासन, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। स्वयं भी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। बाबा केदार से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।

उधर, सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनप्रयाग को तुरंत रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम द्वारा तेजी से अभियान चलाया गया। जिसमें 1 मृतक और 2 घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में हमने एक अनमोल जीवन खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है और सरकार द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।