अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के कोसी में पुल का निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। राष्ट्र नीति संगठन के बैनर तले लोगों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीआईसी खूंट में पानी की व्यवस्था करने के लिए सरकार को 15 दिन का समय दिया था लेकिन अब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
जन समस्याओं की अनदेखी
राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि अल्मोड़ा जिला प्रशासन सरकार के तीन साल पूरे होने और विभिन्न प्रकार के महोत्सवों के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च करता है लेकिन शिकायत के बावजूद जन समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। हमने खूंट-धामस-रौन डाल सड़क को अल्मोड़ा से जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण करने, भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जीआईसी खूंट में पानी की व्यवस्था और कोसी नदी पर पुल का निर्माण की मांग की थी। जिसे सरकार की ओर से अनेदखा किया जा रहा है।
READ MORE : रुड़की में ‘विकास’ या विश्वासघात ? 11 वर्षों से सो रहा था प्रोजेक्ट, अब जागी कानूनी लड़ाई
संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने समस्याओं के जल्द समाधान नहीं होने पर क्रमिक अनशन करने की बात कही है। इस दौरान पूरन सिंह,आशीष जोशी, पूर्व प्रधान मदन सिंह बिष्ट, गिरीश नाथ गोस्वामी,जगत प्रसाद, हिमांशु कांडपाल, दीपक आर्य, अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिंह वल्दिया और जोगा सिंह कनवाल मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें