देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने जनवरी 2025 से जून 2025 तक के बीच विभिन्न विभागों में कुल 284 अभ्यर्थियों का चयन किया है। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया विभागों से प्राप्त अधियाचनों पर समयबद्ध तरीके से संपन्न की गई है। इन चयनित पदों में शहरी विकास विभाग के सहायक नियोजन/वास्तुविद के 07 पद, मानचित्रकार के 76 पद, उच्च शिक्षा विभाग में वनस्पति के असिस्टेंट प्रोफेसर के 12 पद, भौतिक शास्त्र के 20 पद और इतिहास विषय के 20 पद शामिल हैं।
गृह विभाग में 13 पदों पर नियुक्ति
इसके अलावा उत्तराखण्ड सचिवालय, लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 136 पदों पर चयन हुआ है। साथ ही डॉ. आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी, राज्य संपत्ति विभाग और गृह विभाग में 13 पदों पर नियुक्ति की गई है।
READ MORE : ऑपरेशन कालनेमी को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उठाया सवाल, कहा- किन धाराओं के तहत हो रही गिरफ्तारी, सरकार को दिया ये सुझाव
परीक्षा कैलेंडर के अनुसार कार्यवाही शुरू
सचिव लोक सेवा आयोग ने बताया कि वर्ष 2025 में विभिन्न विभागों की चयन परीक्षाएं आयोजित करने के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित किया जा चुका है। आयोग ने परीक्षा कैलेंडर के अनुसार कार्यवाही भी शुरू कर दी है। उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित हो चुकी है। यह राज्य की सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल होते हैं।
READ MORE : Uttarakhand News: 19 जुलाई को रुद्रपुर में ‘उत्तराखण्ड निवेश उत्सव’, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल
27 जुलाई को महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी, जबकि न्याय विभाग की सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त 2025 को होगी। उत्तराखण्ड सचिवालय व लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा की मुख्य परीक्षा 3 और 4 सितंबर को होगी। वहीं अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
READ MORE : Investment Festival : इन्वेस्टर समिट के बाद देवभूमि में हुआ 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश, सरकार मनाएगी उत्सव, केंद्रीय मंत्री शाह होंगे मुख्य अतिथि
राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा अधिकारी परीक्षा 25-26 सितंबर, जिला क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा 2 नवम्बर, वन विभाग की सहायक वन संरक्षक परीक्षा 24-28 नवम्बर और उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा 6 से 9 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक