रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां बाइक और स्कूटी रोडवेज बस की चपेट में आ गईं. हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना सिविल लाइंस कोतवाली थाना क्षेत्र की है. दरअसल, मंगलवार को ऋषिकेश डिपो की एक बस हरिद्वार से रुड़की आ रही थी. इस दौरान बस ने ओवरटेक किया, तभी सामने से आ रही बाइक और स्कूटी बस की चपेट में आ गईं. दोनों वाहन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो. इधर, हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग निकला.
इसे भी पढ़ें- कोच की काली करतूत : खिलाड़ी को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ नरेंद्र पंत और पुलिस ने घायलों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य एक घायल को गंभीर हालत में इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक