पिथौरागढ़. उत्तराखंड में पुलिस की नशे के सौदागरों पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 958 ग्राम चरस जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में तस्कर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की रही है.
बात दें कि इस कार्रवाई को जाजरदेवल थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. दरअसल, पुलिस ने सूचना के आधार पर जाजरदेवल स्थित गली में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने एक दुकान से 958 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी नईम को धर दबोचा. पूछताछ में आरोप ने बताया कि वह आसपास के गांवों से चरस को सस्ते दामों में खरीद कर लोगों को ऊंचे दामों में बेचता था.
इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाई जिंदगी: खाई में गिरी कार, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
इधर, पुलिस की मानें तो जब्त चरस की कीमत 200000 लाख रुपये आंकी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी नईम काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रही था. यहां तक की वह चरस मैदानी इलाकों में भी सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें