टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां, प्रार्थना सभा के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां अचानक चीखने और चिल्लाने लगी। घटना से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्राओं को शांत कराया।
नौला बासर इंटर कॉलेज में मचा हडकंप
यह पूरा मामला टिहरी गढ़वाल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौला बासर का है। इंटर कॉलेज में प्रतिदिन की तरह प्रार्थना सभा चल रही थी। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं की तबीयत बिगड़ी गई और छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगी। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया और कई छात्राएं डर के मारे कक्षाओं के अंदर छिप गई।
READ MORE : भीमताल बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, CM धामी ने किया 10 लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान
मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी
मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां दी। डॉक्टरों ने कहा कि महिलाओं में मास हिस्टीरिया नाम की एक बीमारी होती है। मास हिस्टीरिया के लक्षण उन्हीं महिलाओं में दिखता है, जो मानसिक रुप में कमजोर होती है या फिर कई बातों को लंबे समय से मन में दबा कर रखती है।
READ MORE : लापरवाह चिकित्सकों पर गिरी गाज : सरकारी अस्पतालों के 158 डॉक्टर बर्खास्त, रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती
चंपावत में भी हुई थी ऐसी घटना
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कुछ समय पहले चंपावत और बागेश्वर में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। इस बीमारी के चलते कई लोग अचानक चीखने चिल्लाने लगते है। उदास रहना, बेहोश होकर अकड़ जाना, भूख कम लगना और बालों को नोचना इसके लक्षण है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक