देहरादून. कलेक्ट्रेट परिसर में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में ठंड में निराश्रित गोवंशों को बचाने पर चर्चा की गई. साथ ही निराश्रित पशुओं के लिए अलाव जलाने के निर्देश दिए गए, जिससे शीत ऋतु में गोवंश के स्वास्थ्य को बनाए रखने के साथ ठंड से होन वाली किसी भी हानि को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें- श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: जल्द शुरू हो सकती है आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए हेली सेवा, जानिए कितना होगा किराया

इस बैठक में उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और देहरादून मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर मौजूद रहे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों ने निराश्रित गोवंशों को बचाने के लिए चर्चा की और अहम दिशा निर्देश दिए. उनका कहना है कि शीत ऋतु के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गोवंश को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त उपाय किए जाने आवश्यक हैं.

इसे भी पढ़ें- अब और बेहतर होंगी विद्युत उपभोक्ताओं को मिलने वाली UPCL की सेवाएं, सीएम धामी के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर चल रहा काम