उधमसिंह नगर. उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने यूपी में दबिश दी और 25 लोगों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई नशे के खिलाफ की गई है. 300 पुलिसकर्मियों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, पुलिस की सूचना मिली थी कि बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास इलाके में ड्रग्स सप्लायर हैं. पुलिस ने गोपनीय तरीके से कई ऐसे कुख्यात पेडलर्स और माफिया को ट्रेस करवाया गया. फिर पुलिस बल के साथ एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बरेली में दबिश दी और 25 लोगों को हिरासत में लिया.

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि पूछताछ के लिए 25 लोगों हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है. जिन पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ड्रग्स की फतेहगंज पश्चिमी से पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पहाड़ी राज्यों को ड्रग्स की सप्लाई होती है.