पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, बाइक और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
यह पूरा मामला जिले के श्रीनगर के नेशनल हाईवे नंबर सात का है। जहां, चौपड़ियों-जियालगढ़ मार्ग के पास एक मोटरसाइकिल और पानी के टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे एंबुलेंस की सहायता से उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
READ MORE : उत्तराखंड ने किया कमाल : वित्तीय प्रबंधन के मामले में पूरे देश में मारी बाजी, दूसरा स्थान किया प्राप्त
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अमित तोमर के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ग्राम लोहटा का रहने वाला था। अमित निजी काम की वजह से उत्तराखंड आया हुआ था। टैंकर चालक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजन को सूचित कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें