देहरादून। पहलगाम आतंकी हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) नाम दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि यह हमला न सिर्फ पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या का प्रतिशोध है अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा।

आतंकवादियों का ठिकाना नेस्तनाबूत

सीएम धामी ने कहा कि भारतीय सेना ने देर रात पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत द्वारा आतंकवाद पर किया गया यह हमला (Operation Sindoor) न सिर्फ पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या का प्रतिशोध है अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, तो भारत उसे उसके घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है।

READ MORE : सायरन बजते ही सावधानः आपदा से बचने देवभूमि में होगी मॉकड्रिल, हवाई हमले से बचाव के लिए किया जाएगा अभ्यास

हिंदुस्तान खामोश नही बैठेगा

उत्तराखंड भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि ये नया भारत है, ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी!। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” – जब भारत की बेटियों का सिंदूर लहूलुहान हुआ, तब देश ने कसम खाई, अब शांति नहीं, न्याय होगा। हमारी वीर सेना ने दिखा दिया, आतंक का हर चेहरा मिटेगा, हर आंसू का बदला लिया जाएगा। देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ, देश एकजुट है सीमा पार से रची जा रही साजिशों के खिलाफ। हिंदुस्तान खामोश नही बैठेगा..जय हिंद की सेना।

READ MORE : सीएम धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश, राज्य के सभी स्कूलों का निरीक्षण कर इस चीज पर ध्यान देने की कही बात

आपने हमारे गौरव को ऊंचा उठाया

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इंडियन आर्मी (Operation Sindoor) ने फिर से यह स्थापित कर दिया कि भारत की तरफ जो भी आंख उठेगी, उस आंख को फोड़ने का भारत दम रखता है। आपने हमारे गौरव को ऊंचा उठाया है। आतंक और आतंकवादी कहीं हों, दुनिया के किसी कोने में हों, हम वहां भी उनको नहीं छोड़ेंगे। आतंकवाद पर यह प्रहार, उसके लिए मैं भारतीय सेना को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

READ MORE : चारधाम यात्रा पर जाने वाले सावधान! हेली सेवा के नाम पर ठग लगा रहे चूना, 28 फर्जी वेबसाइटों पर साइबर पुलिस का चला हंटर

रामदेव बोले- पाकिस्तान 100 बार सोचे

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं और बहनों के ‘सिंदूर’ को छिना तो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारे सशस्त्र बलों ने उन आतंकवादियों को सबक सिखाया है और उन्हें मौत के घाट उतरा है। आगे मैं अपेक्षा करता हूं कि सशस्त्र बल अब इस प्रकार से प्रहार करे कि PoK को भारत में कर ले और अब हमें रणनीतिक तौर पर बहुत दूरदर्शिता के साथ समर्थन करना चाहिए कि पाकिस्तान दोबारा ऐसा करने के पहले 100 बार सोचे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें