नैनीताल. उत्तराखंड ने नैनीताल में बाघ का आतंक है. जहां मवेशियों के लिए जंगल में चारा लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. हमले में महिला की मौत गई है. इस घटना के बाद लोग दहशत में है. वहीं वन अमले ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वो बाघ को जल्द ही पकड़ लेंगे.
बता दें कि ओखलढूंगा की रहने वाली शांती मंगलवार शाम मवेशियों के चारा लेने जंगल में गई थी. वह घर से कुछ ही दूर थी. तभी पेड़ की आड़ में छुपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीट ले गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसके तलाश में निकले. घर से कुछ ही दूरी पर उसका क्षत-विक्षत शव मिला.
इसे भी पढ़ें- काल बनकर दौड़ी बस: चपेट में आई बाइक और स्कूटी, 2 की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं ग्रामीणों ने महिला की मौत के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि बाघ पहले ही बकरियों, भैंस और कुत्तों को निवाला बना चुका था.
इसे भी पढ़ें- कोच की काली करतूत : खिलाड़ी को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
इसको लेकर उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी. लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. अगर विभाग पहले ही सचेत हो जाता तो शांति देवी आज जिंदा होती. वहीं अब वन विभाग ने हमलावर बाघ को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक