![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Uttarakhand News: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर देहरादून में एथलेटिक पवेलियन शेड एवं सीट के कार्यों, देहरादून में क्लेमेंट टाउन जलापूर्ति योजना कार्य, राज्य में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए माध्यमिक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम से आदर्श आवासीय विद्यालय मक्खनपुर हरिद्वार का निर्माण कार्य व पिथौरागढ़ में नवीन राज्य अतिथि गृह निर्माण कार्य पर अनुमोदन दिया।
बैठक में मुख्य सचिव ने चम्पावत के टनकपुर में नवीन राज्य अतिथि गृह का निर्माण कार्य, टनकपुर बस टर्मिनल का निर्माण कार्य (पुनरीक्षित), मोहकमपुर देहरादून में न्यायिक कार्मिकों के लिए 32 आवासों के भवन निर्माण कार्य एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के परिसर में नवीन नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य पर अनुमोदन दिया।
प्रदेश में राज्य अतिथि गृहों के पूरी तरह से सदुपयोग तथा व्यवसायिक उपयोगिता को लेकर मुख्य सचिव ने राज्य में निर्मित होने वाले सभी नए राज्य अतिथि गृहों को अति विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त रिक्त होने की दशा में भुगतान के आधार पर पर्यटकों को भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएस ने सरकारी कार्यदायी निर्माण एजेंसियों को वर्तमान एवं भविष्य में निर्मित होने वाले सभी सरकारी भवनों को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में निर्मित करने के निर्देश दिए। जिसमें अनिवार्यतः सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर रीसाइक्लिंग की व्यवस्था होगी।
विदेशी भाषाएं पढ़ सकेंगे नर्सिंग छात्र
मुख्य सचिव ने ने जलापूर्ति योजनाओं में वॉटर रिसाइकलिंग को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव स्वास्थ्य को नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को विदेशी भाषाओं का विकल्प देने और उन्हें विदेशी भाषाएं सिखाने के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नियोजन विभाग को सभी नए निर्मित होने वाले सरकारी भवनों में बेसमेंट पार्किंग के अनिवार्यतः निर्माण के लिए निर्देश जारी करने की भी हिदायत दी।
इसे भी पढ़ें: UCC को लेकर CM धामी का बड़ा बयान, कहा- जनवरी में लागू होगी समान नागरिक संहिता, सभी विभाग अपने स्तर पर कर रहा काम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें