देहरादून. 24 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद कल यानी सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 28.07.2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण (Uttarakhand Panchayat elections second phase) के मतदान के लिए 4709 मतदान दलों की रवानगी की गई है. जिसमें 26 जुलाई को 277 मतदान दल अपने मतदान स्थलों पर पहुंच चुके हैं.

वहीं 27 जुलाई को को 4432 मतदान दल अपने निर्धारित मतदान स्थलों पर पहुंच रहे हैं. द्वितीय चरण के 4709 मतदेय स्थलों पर 2157199 मतदाता (जिनमें 1045643 महिला, 1111490 पुरूष और 66 अन्य) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें : मनसा देवी मंदिर भगदड़ः CM धामी ने हादसे पर जताया दुख, बोले- निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और…

बता दें कि 24 जुलाई को ग्राम पंचायत के 948 पदों सापेक्ष 2247 प्रत्याशियों ने प्रतिभाग किया. प्रधान ग्राम पंचायत के 3393 पदों सापेक्ष 9731 प्रत्याशी प्रतिभाग किया. सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1507 पदों सापेक्ष 4980 प्रत्याशी प्रतिभाग किया. सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 871 प्रत्याशी प्रतिभाग किया. इस तरह 24 जुलाई को प्रथम चरण में हुए मतदान में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसके बाद 17829 प्रत्याशियों का भविष्य मत पेटी में कैद हो चुका है.