टिहरी गढ़वाल. धनौल्टी के नैनबाग सुमन क्यारी के पास सेब से लदा पिकअप वाहन यमुना नदी किनारे पलट गया. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घायलों में 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-507 पर टिहरी गढ़वाल के थाना कैप्टी अंतर्गत रविवार सुबह मोरी से विकासनगर सेब ले जा रहा एक पिकअप सुमन क्यारी के पास करीब 300 मीटर नीचे यमुना नदी किनारे गिर गया. इस दौरान वाहन में चार लोग सवार थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं बताया जा रहा है कि दो लोग वाहन से पहले ही छिटक गये थे, जिन्हें मामूली चोटें आई है.
इसे भी पढ़ें : चमोली आपदा : स्लोप स्टेबलाईजेशन कार्य के लिए सीएम दी 516 करोड़ की राशि, पहली किस्त के तौर पर 40 करोड़ रुपये किए जारी
ये हादसा सुबह करीब 6 बजे का बताया जा रहा है. पिकअप वाहन उत्तरकाशी जनपद के मोरी से विकासनगर जा रहा था. वाहन सवार सभी युवक ग्राम नूरानी नैटवाड़ थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. वाहन सवार दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें 108 की सहायता से हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें