पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक देवी मंदिर के पास खुदाई चल रही थी, तभी खुदाई करने वालों को कुछ ऐसा दिखा कि सभी चौंक गए. मजदूर हैरत में पड़ गए कि अचानक ये क्या हुआ ?

दरअसल मामला कनालीछीना विकासखंड के खनपर गाँव का है. यहाँ पर पुरानी देवी मंदिर है. मंदिर में निर्माण कार्य के लिए खुदाई चल रही थी. इसी दौरान आंगन के पास एक बड़ा गड्ढा हो गया. गड्ढ़ा के आस-पास खुदाई करने पर एक रहस्यमयी गुफाई दिखाई दी. जैसी इसकी जानकारी गाँव के लोगों तक पहुँची ख़बर दूर-दूर तक फैल गई. लोगों की भीड़ देवी मंदिर के पास गुफा देखने के लिए इक्कठा हो गई.

बताया जा रहा है कि गुफा 15 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी है. गुफा के एक अंदर कई आकर्षक आकृतियां है. एक शिवलिंग भी है. गुफा के अंदर पानी की धारा भी बह रही है. चर्चा है कि यह गुफा बेहद प्राचीन है. ख़बर है कि जल्द ही यहाँ पुरातत्व विभाग की टीम पहुँचेंगी. पर्यटन के दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण स्थान हो सकता है.

गुफा को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं, लिहाजा प्रशासन अलर्ट है. कुछ लोगों की ड्यूटी देवी मंदिर की सुरक्षा और गुफा के आस-पास लगा दी गई है.