देहरादून. देश में आम चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है. सत्ता में आते ही अपना तीसरा कार्याभार संभालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. जिसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया है.

दरअसल, देश के किसानों को बड़ा उपहार दिया है. पीएम मोदी ने 14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ा दिया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए किसानों की ओर से पीएम मोदी को अभिनंदन किया है.

सीएम धामी ने जताया आभार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने X पर लिखा, ”विपणन सत्र 2024-25 में खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का उत्तराखण्ड के समस्त अन्नदाता किसानों की ओर से हार्दिक आभार एवं अभिनंदन.”

उन्होंने आगे लिखा, ”केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय संपूर्ण देश के किसानों को सशक्त करने वाला है. इस निर्णय से किसान भाई-बहनों की आय बढ़ने के साथ ही उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय किसानों की उन्नति और समृद्धि की गारंटी बनेगा.”

14 फसलों पर MSP

बता दें कि पीएम मोदी सत्ता में आत ही किसानों को बड़ी राहत दी है. पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को बड़ा उपहार देते हुए 14 फसलों पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.

अयोध्या में हार का बदला लेने को बेताब: BJP के लिए नाक की लड़ाई बनी ये सीट, उपचुनाव के सियासी अखाड़े में कौन मारेगा बाजी ?

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m