Government Jobs: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है. UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) ने बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. कैंडिडेट्स 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं यूकेएसएसएससी ने किन-किन पदों पर भर्ती जारी की है.
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ऑफिस असिस्टेंट, रिकॉर्ड कीपर सहित असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- असिस्टेंट अकाउंटेंट- 57
- रिकॉर्ड कीपर/ स्टोर कीपर- 1
- ऑफिस असिस्टेंट III (अकाउंट्स)- 4
- कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर- 1
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल और ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 300 रुपये जमा करना होगा. इसके अलावा एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
योग्यता और चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.COM और BBA कॉमर्स की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अकाउंटेंसी में मास्टर्स कर चुके उम्मीदवारों भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। 12वीं पास उम्मीदवार रिकॉर्ड कीपर के लिए अप्लाई कर सकते है.
इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट के लिए कॉमर्स बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते है. लिखित परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा.
आयु सीमा और सैलरी
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु 42 वर्ष है. आयु सीमा की गणना की 1 जुलाई 2025 के आधार पर जाएगी. आरक्षित वर्गों को उम्मीदवारों को ऊपरी एज लिमिट में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. सैलरी पदानुसार तय किया गया है, जो कि 21 हजार 700 रुपये से लेकर 94 हजार 300 रुपये तक रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें