UK Job News: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि यूकेएसएसएससी ने असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिए 3, पर्सनल असिस्टेंट के लिए 3, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के लिए 5, रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (पटवारी) के लिए 119, विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए 205, रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर के लिए 61, विजिलेंस पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए 16, Swagato के लिए 3 और Assistant Swagato के लिए 1 पद पर वैंकेसी निकाली है.
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. एज लिमिट की बात की जाए तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 से 21 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. इसके अलावा ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए. कुछ पदों के लिए बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर सर्टिफिकेट/ टाइपिंग/ CCC सर्टिफिकेट भी आवश्यक है. एप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 300, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 150 रुपये होगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें