देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ढही सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाया जा रहा बचाव अभियान एक बार फिर रुक गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चल रहे बचाव अभियान में शुक्रवार देर रात कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण ड्रिलिंग एक बार फिर रोक दी गई.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि ड्रिलिंग कार्य देर रात रोक दिया गया था क्योंकि मशीन मलबे में धातु की रुकावट से टकरा गई थी. बचाव दल बाकी 14 मीटर की बाधा को हाथों से खोदकर साफ करने की योजना बना रहा है. हालांकि, मजदूरों के रेस्क्यू में अभी और वक्त लग सकता है. 23 नवंबर को अमेरिकी ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ड्रिलिंग रोक दी गई थी.

इस बीच मलबे में डाले गए 6 इंच के पाइप के जरिए सभी फंसे हुए मजदूरों को खाने-पीने की चीजें पहुंचाई जा रही हैं. इसके अलावा, ओडिशा सरकार उत्तराखंड में ढही सुरंग के अंदर फंसे पांच उड़िया श्रमिकों के परिवार के सदस्यों को भेजने की योजना बना रही है.