देहरादून। Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। राज्य में कहीं-कहीं बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि देखने को मिली। चमोली जिले के थराली में 3 घंटे की बारिश ने हाहाकार मचा दिया। हिमालयी क्षेत्र में बने नए सिस्टम के चलते राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09.04.2025 को सायं 6:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिनांक 10.04.2025 एवं 11.04.2025 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी./घंटा) की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

READ MORE : अब तो जाना ही पड़ेगा! सीएम ने अधिकारियों को फील्ड में उतरकर जनता की समस्या सुनने को कहा, बोले- निपटारे में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 10.04.2025 एवं 11.04.2025 को जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झक्कड़ (50-70/ किमी./घंटा से 60-80 किमी./घंटा) की भी सम्भावना व्यक्त की गयी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें