उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है. बीते एक सप्ताह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी प्रदेश के 13 जिलों में जमकर बारिश हुई. इस बीच गुरुवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

इसे भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रियों पर लाठीचार्ज : तीर्थयात्री और पुलिस के बीच नोकझोंक, कांग्रेस ने साधा निशाना

विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम को देखते हुए प्रदेश के सात जनपदों में छुट्टी का आदेश भी जारी किया गया है. कक्षा 1-12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का आदेश दिया गया है. सातों जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अवकाश घोषित किया गया है.