देहरादून. उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बुधवार को प्रेस वार्ता संबोधित किया. जहां उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर धामी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है.

Uttarakhand By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी को स्टार प्रचारक सचिन पायलट का इंतज़ार, गुर्जर वोट बैंक को कर सकते हैं प्रभावित

दरअसल, प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश की धामी सरकार को आड़े हाथों लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में आए दिन महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहा है. बीते रोज हरिद्वार के बहादराबाद से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई थी. वहीं हरिद्वार के बहादराबाद में एक नाबालिग बच्ची के साथ न सिर्फ गैंगरेप हुआ. बल्कि दुष्कर्म के बाद उस बच्ची की जघन्य हत्या कर दी गई. देहरादून जो उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी है. यहां भी महिलाओं के साथ अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. यहां पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

धामी सरकार की भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई, 3 साल में 8 अफसरों और 55 कर्मचारियों को भेजा जेल

गौरतलब है कि प्रदेश की धामी सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बीते दिनों सीएम धामी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक भी हुई थी. जिसमें सीएम धामी ने अपराध पर अकुंश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक