देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा सलोनी ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। सलोनी का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी सलोनी ने अपने लगन और मेहनत से माता पिता का नाम रोशन किया। भारतीय टीम में सलोनी का चयन विकेट कीपर बल्लेबाज के रुप में हुआ है।
बचपन से थी क्रिकेट में रुचि
सलोनी जिले के खिर्सू विकासखंड के मरगांव ग्राम पंचायत की रहने वाली है। उनके पिता का नाम धीरेंद्र सिंह है जो हिमाचल प्रदेश में नौकरी करते है। जबकि उनकी माता का नाम देवंती देवी है जो घर का सारा कामकाज संभालती है। बचपन से ही सलोनी का क्रिकेट के प्रति लगाव था और उम्र बढ़ने के साथ-साथ क्रिकेट में रुचि बढ़ती चली गई। रामपुर में आयोजित राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भी उसने अपने बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा।
READ MORE : भीमताल बस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, CM धामी ने किया 10 लाख रुपये मुआवजे देने का ऐलान
उच्च शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
इधर, टीम इंडिया में चयन होने के बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सलोनी को शुभकामनाएं दी। उच्च शिक्षा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि उत्तराखंड के खिर्सू ग्राम सभा मरगांव की कक्षा 11 की छात्रा सलोनी को भारतीय अंडर-19 टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। सलोनी की मेहनत और उनके परिवार के समर्थन ने इस सफलता को संभव बनाया है।
READ MORE : मौत की डुबकीः गंगा में नहाते वक्त बहे भाई-बहन, लोगों ने की बचाने की कोशिश, फिर…
उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं
उच्च शिक्षा ने आगे कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और यह सफलता इसका प्रमाण है। राज्य सरकार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित करने और उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। यह उपलब्धि उनके कोच, नरेंद्र गोदियाल जी के मार्गदर्शन और विश्वास का प्रतिफल है। उन्हें भी हार्दिक बधाई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक