Uttarkashi Disaster. धराली में बरपे कुदरत के कहर से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंगोत्री धाम में अब भी 300 श्रद्धालु हैं. ये सभी यात्री सुरक्षित हैं. इन सभी को सड़क खुलते ही बाहर निकाला जाएगा. ये जानकारी आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने दी है.

धराली में इस समय रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्ये में जुटी हैं. धराली से गंगोत्री जाते समय रास्ते में पड़ता है. चारधाम यात्रा के दौरान धाराली एक छोटे स्टे के रूप में काम करता है. यहां श्रद्धालु थोड़े समय के लिए रुकते हैं. गंगोत्री से पहले यहां रुक कर आराम करते हैं. धराली से गंगोत्री मंदिर करीब 11 किमी दूर है.

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में कुदरत के ‘बर्बरता’ की कहानीः आसमानी आफत, तबाही का मंजर और लोगों की मौत का सिलसिला जारी, जानिए 2004 से लेकर 2025 तक आई बर्बादी की खौफनाक घटनाएं

बता दें कि अब तक इस आपदा ने पांच लोगों की जान ले ली है. वहीं 190 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. मंगलवार दोपहर बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई थी. जिसमें आधा गांव तबाह हो गया था. धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है.