हरिद्वार. वैसे तो ठंड के मौसम में बेघर लोगों के लिए रैन बसेरा व्यवस्था का किया जाता है, लेकिन उत्तरी हरिद्वार के पावन धाम के पास बनाए जा रहे रैन बसेरा का अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है. इसका काम फरवरी 2024 से शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक बस भू-तल का काम हो पाया है. जबकि 9 महीने में रैन बसेरा का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था.

ऐसे में अब बेघर लोग फुटपाथ पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं. इधर, निगम का दावा है कि अगले 3 महीने में रैन बसेरा का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. यह रैन बसेरा 1.90 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डोरमेटरी, अटैच टॉयलेट, और केयरटेकर रूम जैसी सुविधाएं प्रस्तावित हैं.

इसे भी पढ़ें- सिर्फ जानवरों के बारे में नहीं…इंसानों का भी ख्याल… जानिए SC ने जिम कॉर्बेट को लेकर क्यों कहीं ये बात

नगर निगम के अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रवाण की मानें तो निर्माण स्थल के पास अतिक्रमण और पानी की लाइन शिफ्टिंग जैसे मुद्दों के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई है. निर्माण कार्य प्रथम तल तक पहुंच चुका है और तीन महीनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सीएम धामी का आज ताबड़तोड़ दौरा, जानिए किन-किन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

हरिद्वार में ठंड के मौसम में बेघर लोगों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. हर साल सर्दियों में हजारों लोग फुटपाथों और खुले आसमान के नीचे ठिठुरते हैं. नगर निगम का अधूरा रैन बसेरा इन लोगों के लिए इस सर्दी में भी कोई राहत नहीं दे सकेगा. हालांकि, नगर निगम प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होते ही यह रैन बसेरा जरूरतमंदों को समर्पित कर दिया जाएगा.