लखनऊ। हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस बार महिलाओं को कुछ तोहफा मिलने जा रहा है. यह उपहार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दिया है. एएसआई ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में महिलाएं निशुल्क प्रवेश कर पाएंगी.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संयुक्त महानिदेशक (स्मारक) एम नांबिराजन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के निशुल्क प्रवेश का आदेश जारी कर दिया. बीते साल संस्कृति मंत्रालय ने महिलाओं को निशुल्क प्रवेश देने की सुविधा शुरू की थी, जिसे इस साल भी बढ़ाया गया है. अब विश्व महिला दिवस पर महिलाएं इन स्थानों पर फ्री में घूम सकेंगी.