UttarPradesh News:  20 सितंबर से वाराणसी एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर जांच शुरू होने की संभावना है. हालांकि इसके लिए यात्रियों को मोटी रकम खर्च करनी होगी.

वाराणसी एयरपोर्ट से हवाई यात्र करने वाले यात्रियों को अब आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के मुख्य टíमनल भवन के प्रस्थान क्षेत्र में रैपिड आरटीपीसीआर जांच प्रारंभ करने तैयारियां की है.

मुंबई व केरल जाने वाले यात्रियों को 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट लेकर पहुंचने के बाद ही हवाई यात्र करने की अनुमति है. एयर इंडिया एक्सप्रेस से शारजाह जाने वालों को भी निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है. रिपोर्ट न होने पर यात्रियों को रोक दिया जाता है.


हालांकि अच्छी बात ये है कि वाराणसी एयरपोर्ट में आरटीपीसीआर जांच के महज 15 मिनट के अंदर ही रिपोर्ट आ जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि रैपिड आरटीपीसीआर जांच निजी कंपनी से कराया जाएगा. जांच कराने के लिए यात्र के समय से करीब 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. ताकि जांच कराने के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोई समस्या न होने पाए. रिपोर्ट के लिए यात्री को 3400  रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.