हल्दवानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियां पिछले 5 दिनों से लापता हो गई थी. जिसे नैनीताल पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बरामद किया गया है. दोनों नाबालिग लड़कियों को गुमराह कर अलग-अलग जगह में छुपाने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Crime News : प्रेमिका से मिलने गया था युवक, संदिग्ध हालत में मिली मौत, जांच में जुटी पुलिस
मिला जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कियां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती हैं. दोनों एक ही घर में रहती थीं. आरोपी नाबालिग लड़का इन दोनों लड़कियों के घर के पास ही रहता था. 20 जून की शाम करीब 7 बजे दोनों लड़कियों को गुमराह करते हुए आरोपी लड़का अपने साथ यूपी ले गया. लेकिन ये मामला दिल्ली तक पहुंच गया. जिसके बाद गृह मंत्रालय से मॉनिटरिंग शुरू कर दी थी. बीते मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के मामा से पूछताछ की. जिसमें आरोपी लड़के के दिल्ली जाने वाली बात सामने आयी.
इसी बीच पुलिस ने आरोपी लड़के के दोस्त के फोन को ट्रेस किया गया तो पता चला कि दोनों लड़कियों को आरोपी ट्रेन से मुजफ्फरनगर लेकर जा रहा था. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच कर रेलवे स्टेशन से आरोपियों को पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां सही सलामत हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बहला-फुसलाने दोनों नाबालिग लड़कियों को ले गया था. जिसकी वजह से आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बरामद छात्राओं को बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक