Steel Authority of India Ltd ने अनुबंध के आधार पर इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी), बर्नपुर अस्पताल में कंसल्टेंट्स (जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट) के 20 पद भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया है. इच्छुक अभ्यर्थी सेल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें. भरे हुए आवेदन पत्र की सॉफ्ट कॉपी 01 मार्च तक तय ईमेल आईडी पर भेजना होगा. भरे हुए आवेदन फॉर्म एवं संबंधित दस्तावजों के साथ 05 से 08 मार्च 2025 को वॉक-इन- इंटरव्यू में शामिल होना होगा.

कंसल्टेंट, कुल पद : 20

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, पद : 06

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो.

वेतनमान : 90,000 रुपये.

स्पेशलिस्ट, पद : 14

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिप्लोमा हो.

इन विभागों में होगी भर्ती : माइक्रोबायोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, पल्मोनरी ,एनेस्थिसियोलॉजी, पैथोलॉजी आदि .

वेतनमान : 1,20,000 से 2,25,000 रुपये.

आयु सीमा

● अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 69 वर्ष से कम होनी चाहिए.

● आयु की गणना 19 फरवरी 2025 के आधार पर होगी.

● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के आधार पर. चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा.

नियुक्ति : अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम तीन वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है.

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है.

आवेदन प्रक्रिया

● आधिकारिक वेबसाइट (https://sail.co.in) पर लॉगइन करें. होमपेज पर दिखाई दे रहे करियर सेक्शन के अंदर जॉब्स विकल्प पर क्लिक करें.

● खुलने वाले पेज पर ‘‘Walk-in Interview for Engagement of Consultants (Doctors in Medical Disciplines) for IISCO Steel Plant – advt. dated 19/Feb/ 2025.’’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा.

● डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करके विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें. इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें.

● नोटिफिकेशन के नीचे आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है. ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें. ब्लॉक लेटर्स में अपना नाम लिखें. मांगी गई अन्य व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित कॉलम भरें.

● निर्धारित स्थान पर अपनी स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं. आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें. भरे हुए आवेदन पत्र एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न कर साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें.

● ईमेल करें इस आईडी पर: [email protected]

साक्षात्कार स्थल और समय

● कार्यालय सीएमओ प्रभारी (एम एंड एचएस), बर्नपुर अस्पताल बर्नपुर – 713325, जिला: पश्चिम बर्धमान.

● साक्षात्कार की तिथि (जीडीएमओ के लिए): 07 मार्च से 08 मार्च 2025

● रिपोर्टिंग समय : सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक.

● स्पेशलिस्ट के लिए : 05 से 06 मार्च 2025

● रिपोर्टिंग समय : सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक.