राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले वैक्सीनेशन महाअभियान का रिकॉर्ड टूट चुका है. वैक्सीनेशन महाअभियान -2 के तहत टीकाकरण जारी है. अब तक प्रदेश में भर में शाम 6 बजे तक लगभग 20 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 21 जून को प्रदेश में महाअभियान में 17 लाख 42 हजार डोज लगा था.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : हाईकोर्ट की अंतरिम रोक के बाद भी MP में 27 फीसदी OBC आरक्षण लागू, नई भर्तियां और एडमिशन पर मिलेगा लाभ, कोर्ट जाने पर सरकार लगाएगी कैविएट

टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन शाम 6 बजे तक 19 लाख 95 हजार 263 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि 5 बजे तक 17 लाख 40 हजार 250 नागरिकों का टीकाकरण हुआ. वैक्सीन के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर लोगों का आना निरंतर जारी है. टीकाकरण केन्द्रों पर आज वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है. केन्द्र पर आने के लिए आमजन को प्रोत्साहित कर उनका स्वागत भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : सिगरेट फैक्ट्री नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा, सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर 3.5 करोड़ रुपए के सिगरेट की लूट

वहीं सरकार से लेकर अभिनेता तक इस वैक्सीनेशन महाअभियान में लोगों से शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता गोविंद नामदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 25 और 26 अगस्त को #MPVaccinationMahaAbhiyan2 चलाया जा रहा है. मेरा आपसे सभी से अनुरोध है कि अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर वैक्सीन का डोज जरूर लगवायें. कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण कारगर सुरक्षा कवच है.

इसे भी पढ़ें : CM शिवराज के गृह जिले में कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार से की किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग

अब तक की वैक्सीनेशन रिपोर्ट